Hazribagh: (चौपारण) प्रखंड के सिंघरावा वेक्टर पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को हुआ.प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक उमा शंकर अकेला यादव ने किया.प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जया कुमारी, राखी कुमारी,ज्योति कुमारी,शिवम कुमारी,समीर, अनिवेश,अभिनव,खुशी,दिव्या, अंशू,तेजल,अंजली,बबली, आर्दश,अन्नू,नन्दनी,अर्धया, प्रेम राज, प्रतीक, आयुष एवं माही को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरू आधुनिक एवं शसक्त भारत की सपना देखे थे.आज उनका सपना पूरा होता दिख रहा है.
नेहरू बच्चों के प्रति काफ़ी स्नेही थे.इस लिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे.
निदेशक दीपक कुमार ने कहा चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था.यही वजह है नेहरू जंयती को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है.मौके पर
निदेशक दीपक गुप्ता,प्रधानाध्यापक अमित कुमार,पिंटू कुमार,चांदनी कुमारी, पूनम कुमारी,सीता कुमारी, एकता कुमारी,गुड़िया कुमारी, खुशबू कुमारी,विक्की कुमार,रौशन कुमार,धीरज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
0 Comments