बैजू गहलौत
Hazaribagh : चौपारण - प्रखंड के एनएचटू स्थित महूदी बारा कट के पास 23 नवंबर को वाहन दुर्घटना में हुई लेम्बोइया देवी की मौत के बाद परिजनों ने सड़क निर्माण लगी कम्पनी राज केसरी के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है.आवेदन मृतिका के पुत्र अरुण प्रसाद पिता खीरु साव ग्राम वृंदावन के द्वारा दिया गया है. आवेदन में कहा गया है सड़क निर्माण में लगी कम्पनी की लापरवाही के कारण उनकी माँ लेम्बोइया देवी की मौत हुई है.
आवेदन के अनुसार मृतक चौपारण बाजार से सब्जी बेचने के बाद अपने घर वापस लौट रही थी.उसी समय महूदी रोड पास करने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी. तब तक बरही की ओर से आ रही एक ट्रेलर वाहन के चालक ने लापरवाही से लेम्बोइया देवी को धक्का मार दिया.जिसे लेम्बोइया की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.अरुण ने कहा है उनकी माँ की मौत सड़क निर्माणाधीन कंपनी के सुरक्षा की लचर व्यवस्था एवं लापरवाही के कारण हुई है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.जिस टेलर के चपेट में आने से महिला की मौत हुई है.उसे जप्त कर लिया गया है ,जैसा कि मालूम है कि आये दिन जीटी रॉड में आवागमन में बाधित रहता है लोगो को सड़क पार करने में कही भी ओवरफ्लाय का कार्य अधूरे होने के वजय दुर्घटना होती रहती है.
0 Comments