Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोनार डैम में विस्थापितों ने अपने विभिन्न मांगे के मुद्दों पर की बैठक

धीरज शर्मा 

Bishungarh: कोनार डैम के बगल फुटबॉल ग्राउंड (सी एस आर) ऑफिस के बगल में शुक्रवार को विस्थापितों ने एक बैठक की । इस बैठक में बोकारो एवं हजारीबाग कोनार डैम से विस्थापित भारी संख्या में ग्रामीण सामिल हुवे और सबसे पहले निर्णय लिया गया कि आने वाले 7 तारीख को पूरे जॉस खरोस के साथ विस्थापित हुए सभी भेली पर उपस्थित हो कर धरना प्रदर्शन करेंगे और (1) DVC ऑफिस में हो रहे कार्य को बाधित करेंगे (2) प्रवाहित बीजली की तार को काट कर कार्य बाधित करेंग और कोनार का पानी (पेजल)जो बोकारो पहुचाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें : Income Tax Raid : कांग्रेस विधायक अनूप सिंह व प्रदीप यादव के ठिकानों पर आयकर का छापा

 उसको रोक कर प्रदर्शन करेंगे। हमारी मुख्य मांग मूल भूत सुविधा बिजली मुफ्त जलायेगे और पीने का पानी और सिंचाई की सुविधा और विस्थापितों को जमीन का मालिकाना हक़ होना है।विस्थापितों को नौकरी दी जाए। इस तरह की मुख्य मांग है और यह आंदोलन अनिश्चित कालीन होना है और पूरे हजारीबाग गोमियाँ के विस्थापित जुटान होगें पूर्व में लिखित मांग पत्र के अनुसार आंदोलन जारी किया जाएगा.



Post a Comment

0 Comments