Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण के भदान में लगी मिनी विधानसभा , मंत्री ने अधिकारियों को दिया कई निर्देश



Baiju gahlot

Hazaribagh: चौपारण बुधवार को प्रखंड के दैहर पंचायत के ग्राम भदान के इन्द्रवा टांड में झारखंड सरकार के वित्तमंत्री सह खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री डॉ रामेश्वर उरांव बतौर मुख्यातिथि थे,डॉ रामेश्वर उराँव ने कहा की भूमिहीनों की समस्या स्थानीय जमीन्दारों के गलती से चौपारण प्रखण्ड में भूमिहीनों को जमीन नही मिल सका था. जबकि पूरे झारखण्ड में भूमिहीनों को भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा भूमि बाटा गया ,उन्होंने आगे कहा कि भूदान जबसे बड़ा दान है ,ग्राम सभा मे पारित कर जमीन में कई वर्षों से रह रहे लोगो को वन भूमि पट्टा मिलेगा, 2004 में मैं सांसद था उस समय ही काँग्रेस की सरकार में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे ,उसी समय sc/st अन्य लोगो के लिए  कानून पास हुवा और गरीबो को वन भूमि अधिनियम कानून पास हुवा और लोगो को पट्टा मिलने लगा,उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब असहाय परिवारों को पूरे गाँव गाँव मे जाकर ,खोज खोज कर लाल कार्ड ,हरा कार्ड बनाने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आदेश दिया ,मंत्री ने कहा कि उमाशंकर यादव धन कमाने नही बल्कि जन कमाने के लिए आया है आज ये जन सैलाब बता रहा है।


निवेदन समिति के सभापति सह विद्यायक उमाशंकर अकेला यादव ने अध्यक्षता करते कहा कि चौपारण में दलितों के ज्यादा लोगो को भूमि नही रहने के वजाय से 1932 का खतियान में नही है ,सभी विकास कार्य से वंचित हो जायेगे ,प्रखण्ड के कई जंगलो से सटे गाँवो में ज्यादातर लोग भूमिहीन है और जंगलो में कई वर्षों से रहने में बाध्य है जैसे मौजा हथिन्दर,भदान,दान गुरी,पथलगड़ा,सिकदा मोरनिया,दादपुर,चौपारण,ताजपुर,मरहेरी ,बसरिया,पड़रिया, इमुनिया, रतनाग अनेको गाँव है जिसमे  लोग जंगलो में रहते है उन्होंने आग्रह करते हुवे मंत्री ,उपायुक्त हज़ारीबाग कहा कि भूमिहिनो को पट्टा जल्द से जल्द दिया जाय।

सभा मे  जुगसलाई विधायक सह निवेदन समिति सदस्य मंगल कालिंदी,उपायुक्त नैंसी सहाय, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएस शताब्दी मजूमदार, डीएफओ आर एन मिश्रा, एसी रौशन कुमार, डीएसओ अरविन्द कुमार,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह, एसडीओ पूनम कुजूर, डीएसपी नाजिर अख्तर का आगमन हुआ.

जहां मंत्री व निवेदन समिति के सभापति के द्वारा भूमिहीन ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मंत्री श्री उरांव ने पदाधिकारियों को सरकारी भूमि का लिस्ट बनाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि उसे भूमिहीनों को दान करने का काम करे। जिससे भूमिहीन युगों-युगों तक आपका नाम लेंगे।  इससे विधायक आवास में जिप सदस्य रविशंकर अकेला भाग-2 व कार्यकर्ताओं ने मंत्री व आगन्तुको का पुष्प गुच्छ देकर गर्मजोशी से समान्नित किया। वहीं उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि चौपारण के जंगली क्षेत्र में रहने वाले वनवासी भूमिहीनों का लंबे समय से समस्या है। जिसके लिए मंत्री सर, निवेदन समिति के सभापति व सदस्य, वन विभाग के डीएफओ के द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

निवेदन समिति के मंगल कालिंदी ने कहा कि धरती माता से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए जिला के सभी अधिकारियों को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री एवं सरकार के निवेदन समिति आपके घर आये हैं। विधायक सह निवेदन समिति के सभापति अकेला ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोग 100-200 वर्षो से रह रहे है। जो जंगल काट कर घर नही बनाये है। वे उस जगह में बसे है जहां पेड़-पौधा नही था। 

इस दौरान बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव, मुखिया ब्रह्मदेव भुइयां, झापा मुखिया अन्नपूर्णा देवी समाज सेवी नागेंद्र कुशवाहा ,समाजसेवी बैजू गहलोत ,रेवाली पासवान ,डॉ नेजामूद्दीन अन्सारी सहित 56गाँवो के ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

1 Comments

  1. Chandwara balok bendi panchayat me bhi bahut dalit bhumihin hii warso se jagal jot kar apna pet chala raha hai esko bhi pata dilaye bidhayak ji

    ReplyDelete