बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखण्ड के गोविन्दपुर पंचायत के तोरोबार में रविवार को टीवी के लक्षण एवं उपचार के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे लोगों को जागरूक किया गया साथ ही ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के सचिव दीपक तिवारी, नन्दन ठाकुर कौशल्या देवी, बिष्णुगढ़ के उप- प्रमुख सरयु साव,मुखिया प्रतिनिधि - राहुल कुमार महतो, पंसस प्रतिनिधि - महेश महतो,सहिया- सपना देवी, प्रदीप कुमार, माही सोनु,बिनोद,कैमरा मेंन शंकर ओर हारेन्द्र, रवि, संतोष, सोनु ,सुनिल, शिव,सुरज कुमार तथा भारी संख्या में स्कूली बच्चे इत्यादि ग्रामीण लोग उपस्थित रहे.
0 Comments