Hazaribagh : (चौपारण) प्रखण्ड के ताजपुर पंचायत भवन मे मुखिया श्रीमती उषा देवी की देखरेख में वर्ष 2023-24 के चयनित योजनाओं के लिए G P T P का ग्राम सभा किया गया ,जिसमे पंचायत के काफी संख्या में महिला पुरषो ने भाग लिया ।आम सभा मे मुख्यरूप से मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत पंचातय सचिव मोहन यादव वार्ड सदस्य कुमार राहुल ,संजीत केसरी ,चम्पा देवी ,गायत्री देवी, रेनू देवी ,मनीषा कुमारी, सुप्रिया केशरी सक्रिय रूप से उपस्थित थे.
आमसभा में ग्रामीणों में रितेश चंद्रवंशी दीपक स्वर्णकार संतोष चंद्रवंशी दिलीप पासवान, नरेश सिंह शंकर बर्णवाल, विजय पासवान अजय पासवान, अशोक पासवान, नरेश पासवान संजय राम, मोहन भारती, बंधन मुंडा, राजीव गहलौत सहित अनेक लोग शामिल थे.
0 Comments