धीरज शर्मा
बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जैबुन निशा तथा संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कोंगारी ने किया। पिछले बैठक में उठाए गए सवालों पर संबंधित पदाधिकारी के द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर असंतोष व्यक्त किया गया। स्वास्थ्य विभाग में गठित समिति की नियमित बैठक करने तथा 108 एंबुलेंस चालू कराने की मांग की गई। खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा डीलर स्तरीय तथा पंचायत स्तरीय गठित समिति की नियमित बैठक करने पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना देने के उपरांत खाद्य सामग्रियों का वितरण कराने की बात कही गई.
आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका के द्वारा नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण नहीं करने का मामला उठाया गया. झारखंड शिक्षा परियोजना से उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोग शौचालय और पानी में करने की मांग सदस्यों ने उठाया साथ हीं गोविंदपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने की मांग की गई। जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान के लाभार्थियों से अधिक से अधिक आवेदन कराए जाने की जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें : खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव का कांग्रेसियों ने किया स्वागत
सदस्यों ने दीदी बाड़ी योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिए जाने की बात कही गई। बिष्णुगढ़ प्रखंड में बंद पड़े विभिन्न नल जल योजनाओं को चालू कराने तथा जलापूर्ति योजनाओं का नियमित रूप से संचालन करने की मांग की गई। बैठक में किसानों को उपलब्ध कराए गए बीज वितरण की जांच तथा 6 माह से बिजली बिल नहीं मिल पाने की जानकारी बैठक में दी गई.
बैठक में परिशोधन शिकायत पोर्टल की जानकारी दी गई। बैठक में मुखिया प्रतिनिधियों को शामिल कराने तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण में नाम जुड़वाने की जानकारी सदस्यों को दी गई। पंचायत भवन में प्रतिदिन रोजगार सेवक तथा सप्ताह में दो दिन पंचायत सेवक बैठने की मांग की गई। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने की मांग की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी आज महाकाल के दर्शन व जनसभा को संबोधित करेंगे, झारखंड के कांग्रेसी भी हैं साथ
0 Comments