Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बच्ची को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई महिला, जानिए; फिर क्या हुआ?


अपनी दुधमुंही बच्ची को बचाने के लिए एक मां जहरीले सांप से भिड़ गई। घटना भुरकुंडा नलकारी नदी तट की है। छठ मंदिर के समीप रहने वाली चरण मांझी की पत्नी सरिता देवी अपने बच्चे के साथ नदी स्नान करने गई थी.

भुरकुंडा (रामगढ़), निज प्रतिनिधि। अपनी दुधमुंही बच्ची को बचाने के लिए एक मां जहरीले सांप से भिड़ गई। घटना भुरकुंडा नलकारी नदी तट की है। छठ मंदिर के समीप रहने वाली चरण मांझी की पत्नी सरिता देवी अपने बच्चे के साथ नदी स्नान करने गई थी। इस दौरान सरिता देवी ने बच्चे को नदी से दूर बिठा रखा था। तभी एक सांप बच्चे की ओर बढ़ा, जिसे देख वो चीखने लगी.



ये भी पढ़ें- SC RESERVATION VERDICT: आर्थिक आधार पर जारी रहेगा 10 फीसदी आरक्षण, SC के 5 में 3 जजों ने जताई सहमति, CJI समेत 2 जज खिलाफ

जहरीले सांप के ऊपर लेट गई मां

आसपास मौजूद महिलाएं कुछ समझ पाती, इससे पहले सरिता देवी बच्चे के पास पहुंच चुके सांप पर ही लेट गई। एक मां की वीरता से बच्चे की जान तो बच गई लेकिन वो खुद को सर्पदंश से नहीं बचा पाई। उन्हें सांप ने 3 बार डंस लिया. सर्पदंश से घायल सरिता देवी को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.



Post a Comment

0 Comments