● माइनिंग विभाग के जांच के बाद होगी करवाई : डीटीओ
Hazaribag: चौपारण प्रखंड के NH2 स्थित झारखंड-बिहार के सीमा चोरदाहा चेकपोस्ट पर सोमवार को डीटीओ बिजय कुमार ने राज्य से बाहर एवं प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच कि,जांच के दौरान कोयले लादकर बिहार की ओर जा रहे पांच ट्रक को जप्त किया है.जप्त ट्रक में जेएच 9 क्यु 2820, एन एल 1 एसी 4837, जे एच 9 आर 2768, जे एच 10 सी के 8328 शामिल है. पकड़े गए ट्रकों का दस्तावेज की जांच किया जा रहा है. डीटीओ ने बताया कि जिला खनन विभाग से संपर्क किया गया है.
पकडे गये वाहनों के दस्तावेज खनन विभाग जांच करेगा. साथ ही कहा कि चोरदाहा चेकपोस्ट से प्रतिदिन बडी संख्या में ट्रक पर अवैध रूप से कोयले लाद कर दूसरे राज्यों में भेजे जाने की शिकायत मिली है. इसी शिकायत के आलोक में कार्रवाई की गई है.
समाचार लिखे जाने तक खनन विभाग के अधिकारी चोरदाहा नहीं पहुंच सके थे.इधर ट्रकों को छुडवाने के लिए बिचौलिए सक्रिय हो गए.मालूम हो कि चौपारण में ही कोयले के अवैध दस्तावेज बनाया जाता है.इसी के आधार पर वाहन बडी आसानी से राज्य से बाहर चले जाते हैं.इस कारोबार में कई ग्रुप सक्रिय होकर कोयले लदा वाहनों को खपाने में लगे रहते हैं. कुमार का कहना है कोयले के कागजात की जांच की जा रही है.जांचोपरांत करवाई किया जाएगा.
0 Comments