Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीर्णोद्धार के बाद संतोषी माता मंदिर का फरवरी में होगा भव्य महायज्ञ, समिति का हुआ गठन


HAZARIBAGH :
चौपारण - प्रखंड के सिंघरावां मोड़ स्थित ऐतिहासिक संतोषी मंदिर प्रांगण में रविवार को बैठक हुआ.बैठक की अध्यक्षता पुजारी झारखण्डी पाण्डेय ने किया। बैठक में जीर्णोद्धार के बाद संतोषी माता मंदिर में महायज्ञ कराने पर सहमति बनी.बैठक में आगामी 23 फरवरी से 9 दिवसीय महायज्ञ कराने का निर्णय लिया गया।बैठक में सर्वसम्मति से यज्ञ समिति गठन किया गया।

कमिटी के अध्यक्ष रामलखन राणा एवं सचिव देवल यादव को बनाया गया है.इसके अलावा सहदेव प्रसाद यादव को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया।

बैठक में उपसमिति का भी गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष राजेन्द्र चनद्रवंशी,उपसचिव बद्री साव, उपकोषाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार राणा को चुना गया.संरक्षक के रूप में मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक, सिंघरावां मुखिया संतोष सिंह, गोविंदपुर मुखिया प्रतिनिधि दसरथ यादव,सुरेश साव,अशोक चंद्रवंशी,मिथकेश्वर प्रसाद राणा,भीखन राणा,त्रिलोकी यादव, जनार्दन प्रसाद वर्मा,प्रकाश यादव,शंकर दयाल साव,हरेन्द्र राणा,किशोर राणा,विजय मधेसिया,लालेश साहू,सीताराम रविदास,संतोष पांडेय,गणेश भुइयाँ,सुनील राणा,सकलदेव यादव,मोहित राणा,परशुराम सिंह,विवेकानंद विवेक,बिंदो साव,रामप्रवेश यादव सहित कई लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments