Bhopal: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच चुकी है. आज दोपहर वह महाकाल के दर्शन करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उज्जैन में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. मालूम हो कि यात्रा में शामिल होने के लिए झारखंड से कांग्रेसियों का जत्था कल ही मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुआ है. राहुल की यात्रा में झारखंड का जत्था आज शिरकत करेगी. मध्यप्रदेश जाने वाले कांग्रेसियों में राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख के साथ राजद नेता मिथिलेश ठाकुर भी हैं.
आज सुबह यात्रा की शुरुआत सांवेर से हुई. राहुल गांधी दोपहर बाद महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद सभा को संबोधित करेंगे. आज सुबह यात्रा की शुरुआत के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और लोगों का जमावड़ा देखने को मिला. मालूम हो कि एक दिन पूर्व इंदौर में राहुल गांधी में प्रेस कांफ्रेंस की थी. मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. कल 30 नवंबर को यात्रा में ब्रेक है.
इसे भी पढ़ें : बिष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
0 Comments