Chatra : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के पांच लाख के इनामी नक्सली सहदेव यादव के घर को पुलिस ने किया कुर्क। राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में पहुंची पुलिस की टीम ने सिकिद गांव में फरार नक्सली के घर को किया जेसीबी से ध्वस्त न्यायालय के आदेश पर एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई पुलिस का नक्सलियों के विरुद्ध विध्वंसक कार्रवाई से मचा हड़कंप.
फरार नक्सली को न्यायालय में यथाशीघ्र आत्मसमर्पण करने की सुरक्षाबलों ने दी चेतावनी। नक्सल घटना में राजपुर थाना कांड संख्या 90/15 में वांक्षित है सहदेव। पूर्व में राजपुर पुलिस ने घर में इतिहास चिपका कर दी थी सरेंडर करने की चेतावनी.
कुर्की जब्ती के बाद घर में रखे सामानों को अपने साथ थाना ले गई पुलिस। अधिकारियों ने अन्य फरार नक्सलियों से झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर हथियार डालने का किया अपील। कहा मुख्यधारा में शामिल हो जाएं वरना गंभीर परिणाम भुगतने को भी रहे तैयार,स्थानीय पुलिस प्रयास कर रही है कि सहदेव यादव मुख्यधारा में शामिल हो जाए.
0 Comments