Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सावधान ! झारखंड में चल रहा है फर्जी नौकरी का ट्रेनिंग सेंटर, पैसे लेकर दे दिया फर्जी नियुक्ति पत्र



Palamu : झारखंड में नौकरी देने के नाम पर बड़ा गोरखधंधा चल रहा है। वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ना सिर्फ युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं, बल्कि उन्हें झांसा देने के लिए फर्जी तरीके से ट्रेनिंग भी करायी जा रही थी। पुलिस ने जब शिकायत के आधार पर छापेमारी की, तो वो भी दंग रह गयी.



झारखंड वन विभाग में नौकरी के नाम पर बिहार के 26 युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था। हद तो तब हो गयी जब इन युवाओं को गढ़वा और पलामू बुलाया गया और फर्जी ट्रेनिंग दी जाने लगी। मामले का खुलासा पलामू पुलिस ने किया है। दरअसल, तीन दिनों पहले गढ़वा के रहने वाले विमलेश कुमार दुबे का बिहार के पीड़ित युवकों ने अपहरण कर लिया था। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी तो वन विभाग में नौकरी दिलवाने के खेल का खुलासा हुआ.

जानकारी के मुताबिक बिहार के पटना, भभुआ सहित कई जिलों से दो दर्जन से अधिक युवकों से तीन-चार लाख रुपये की वसूली की गई थी। इस गिरोह के लोगों ने युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र देने के साथ साथ ट्रेनिंग दी जा रही थी। गढ़वा के रहने वाले विमलेश कुमार दुबे ट्रेनिंग दे रहा था। सभी को बॉडी फिटनेस से संबंधित ट्रेनिंग करवाई जा रही थी.

जानकारी के मुताबिक आरोपी विमिलेश दुबे 2016 से 2018 तक वन विभाग में अनुबंध पर सर्वेयर की नौकरी की थी। उसने फर्जी ट्रेनिंग का सेंटर बनाया था। फर्जी ट्रेनिंग कैंप गढ़वा के रंका जंगल में चल रहा था. यह इलाका पलामू के चैनपुर से सटा हुआ है। बिहार के लोगों को पहले गढ़वा में लाया गया था और उन्हें होटल में रखा गया जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि पटना के रहने वाले गुड्डू और विमलेश गिरोह का संचालन कर रहे थे.

विमलेश निजी कार्य से एक वर्ष पहले पटना गया था, जहां उसकी मुलाकात गुड्डू से हुई थी. शुरुआत में गुड्डू ने विमलेश को नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। विमलेश के गिरोह में आधा दर्जन सदस्य शामिल थे, जो पटना के रहने वाले हैं। गुड्डू ने विमलेश के मोबाइल नंबर दिया था।

Post a Comment

1 Comments

  1. सावधान रहे BSNL (DoT ) में नौकरी के नाम पे धोखाधड़ी हो रही है ये कंपनी Frod है लोगों को झासा दे रही है BSNL (DoT)

    ReplyDelete