Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सुरेखा स्कूल में इंटर हाउस वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में जेपी हाउस का कब्जा

बैजू गहलोत 

Hazaribagh : चौपारण प्रखंड के सुरेखा प्रकाश स्कूल में शनिवार को इन्टर हाउस वॉलीबॉल मैच का फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.प्रतियोगिता में गाँधी,टैगोर, सुभाष एवं जेपी हाउस के बीच खेला गया.प्रतियोगिता में पहला मुकाबला जेपी एवं गाँधी हाउस के बीच हुआ.एवं दूसरी पाली में सुभाष एवं टैगोर के बीच हुआ.फाइनल मैच जेपी ने सुभाष हाउस को 25-16 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.

प्राचार्या रीना पाण्डेय ने टॉस कर के मैच का शुभारम्भ किया.जेपी हाउस के तरफ से सावन कुमार, सुमंत कुमार सिंह,उदय कुमार, तनिष्क सिन्हा,अनुराग,निकेत, निलेश एवं रितिक का बेहतर प्रदर्शन रहा. मैच के आंखों देखाहाल का प्रसारण राकेश रंजन,संतोष चौरसिया एवं उमेश भगत ने किया.

प्राचार्या रीना पाण्डेय ने विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.मैच को सफल बनाने में भोला सिन्हा,ब्यास पान्डेय, अजीत पाण्डेय,शंकर सिंह, अमित कुमार,राजीव रंजन, पुर्णिमा कुमारी,लता कुमारी, अमृता मैशी, प्रमिला कुमारी, शैलेन्द्र गुरु,विजय महतो एवं ज्वाला सिंह का योगदान रहा.

Post a Comment

0 Comments