Hazaribagh : (चौपारण) प्रखंड परिसर में शनिवार को बाल संरक्षण एवं लिंग आधारित हिंसा पर रोक के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ.प्रशिक्षण का उदघाटन बीपीएम मुकेश करमाली ने किया.प्रशिक्षण का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में जेएसएलपीएस द्वारा किया गया है.प्रशिक्षक बीपीएम मुकेश करमाली ने बताया स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को चयन कर बीआरपी को बाल संरक्षण एवं परिवार आधारित देख रेखा बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने,भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.
प्रशिक्षित माहिलायें पालन पोषण,बाल संरक्षण हेतु समाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन के लिए गांव की महिलाओं को प्रेरित करेंगी.इसके लिए पंचायत से चतनित एसओ बीआरपी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में एसडी बीआरपी नीलू देवी,रेहाना खातून,आरती सिंह,सुमित्रा देवी,कंचन देवी, चाहना सिंह,सोनी देवी,गुड़िया कुमारी,रानी कुमारी,कुमारी तृसा रानी,सरिता देवी,ललीता देवी, बविता देवी,प्रतिमा रानी,ऊषा देवी,आरती देवी,अंशु सिंह, विमला देवी सहित कई माहिलायें शामिल थी.
0 Comments