Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हादसा:ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत; पुलिस ने शव के टुकड़े एकत्र कर मोर्चरी में रखवाए, शिनाख्त नहीं

 


बालोद: शहर के पाररास रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात अधेड़ ने डीआरएम की स्पेशल सैलून के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद रेलवे पुलिस ने शव को बालोद मरच्यूरी लाया। रेलवे पुलिस के अनुसार अंतागढ़ की ओर से निरीक्षण करके डीआरएम लौट रहे थे। तभी अधेड़ अचानक ट्रेन के आगे कूद गया.


 जिससे उनके शरीर के कई हिस्से कट गए। घटना की जानकारी जब डीआरएम को दी गई तो वे काफी देर तक स्टेशन में मृतक की जानकारी लेते रहे। मौत की पुष्टि होने के बाद रायपुर रवाना हुए। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड में दुर्ग घुघसीडीह निवासी हीरालाल बघेल नाम लिखा हुआ है। हालांकि रात तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया था.



Post a Comment

0 Comments