Chatra : राज्य सरकार के नीतियों के विरुद्ध झारखंड डिप्लोमा अभियंता संघ गोलबंद होने लगा है। लंबे समय से मांगो को लेकर आंदोलनरत संघ के प्रतिनिधि मांगे पूरी नहीं होने पर सरकार को चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। चार सूत्री मांगों के समर्थन में जनवरी महीने से संघ के प्रतिनिधियों ने कार्य बहिष्कार कर सरकार के विरुद्ध आंदोलन तेज करने का अल्टीमेटम दिया है।
झारखंड अभियंत्रण सेवा नियमावली 2016 का अविलंब संशोधन, कनीय अभियंताओं का ग्रेड पे 48 सौ रुपया करने, अवर अभियंता संवर्ग के अभियंताओं को विधि व्यवस्था से मुक्त करने व कनीय अभियंताओं को नियमित प्रोन्नति देने की मांग के समर्थन में संघ के पदाधिकारियों ने आंदोलन तेज करने की बात कही है।
इसे भी पढ़ें : सुरेखा स्कूल में इंटर हाउस वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में जेपी हाउस का कब्जा
चतरा जिला परिषद सभागार में प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज खान व महामंत्री गुप्तेश्वर राम के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित संघ के बैठक में डिप्लोमा अभियंताओं ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे संघ के महामंत्री ने कहा है कि डिप्लोमा अभियंता संघ लंबे समय से सरकार से अपनी मांगों को पूरी करने की गुहार लगा रहा है।
इसे भी पढ़ें : बोकारो में विधवा औरत के साथ छेड़खानी, मामला दर्ज
बावजूद दिन-रात इंजीनियरों से काम लेने वाली सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। वैसे में अब हमारे पास सरकार के विरुद्ध आर या पार की लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है। अब हम सरकारी कार्यों को बाधित कर अपनी आंदोलन मानने के लिए सरकार को बाध्य करेंगे। बैठक में जिले भर के डिप्लोमा संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments