Hazaribagh: (चौपारण) प्रखंड के बसरिया पंचेतबके ग्राम हथिया से रविवार को देर रात को सुनील केसरी के घर के सामने खड़ा पिअकप वैन चोरी हो गया. इसी बीच जब सुनिल की मां गाड़ी की आवाज सुनकर जाग गयी और जब तक अपने बेटे को जगाती तब तक चोर गाड़ी लेकर फरार हो गए. उसके बाद सुनील अपने भाई मुकेश के साथ रात में ही चोरी हुई पिअकप वैन संख्या जेएच12ई/4630 का खोजबीन करने बाइक से निकल पड़ा.करीब एक घंटे तक खोजबीन के बाद पिअकप वैन का पता नही चला.उसके बाद दोनों भाइयों ने शिकायत थाने में केस दर्ज कराया .
दोनो भाई जब थाना गेट पर खड़े थे. इसी बीच उनका चोरी हुआ पिअकप वैन जीटी रोड से जा रहा था. सुनील ने अपने पिअकप वैन को पहचान कर बाइक से पीछा कर चतरा मोड़ आये और लगभग 2 .00 बजे रात्रि में चौपारण पुलिस गस्ती कर रही थी ,पुलिस को देखकर गाड़ी खड़ा कर चालक भागने लगे जिसे त्वरित कार्यवाही कर सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ लिया गया और पुलिस ने गाड़ी सहित चोरी कर भाग रहा बबलू कुमार पिता बाबूलाल नायक साकिन खेतको थाना पेटरवार जिला बोकारो को हिरास्त में लिया है.
हिरास्त में लिया गया पुलिस वाहन चोर से पूछताछ कर त्वरित कार्यवाही कर सशस्त्र बल के द्वारा पकड़े युवक को विधिवत गिरफ्तार कर एवंम वाहन कि जप्ती सूची बनाकर जप्त कर थाना लाया गया,तत्यपश्चात चौपारण थाना काण्ड संख्या 362/2022 दिनांक 15/11/22 धारा 379/411/34 भा०द०वी० के अन्तर्गत प्राथमिक दर्ज किया गया,काण्ड में संलिप्त वयोक्तियो के विरुद्ध अनुसंधान के बाद काण्ड के अभियुक्त बबलू कुमार से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि इस काम मे हम चार लोग संलिप्त थे ।चौपारण पुलिस ने अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया गया है और बबलू कुमार नायक को सेन्ट्रल जेल हज़ारीबाग़ भेज दिया गया.
0 Comments