बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया| इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक डूमरचंद महतो जी के द्वारा बच्चों के बीच टॉफीयां बाट कर बाल दिवस की ढेरों सारी बधाइयां देकर खुशियां मनाई गई| इस बीच उन्होंने कहा कि 15 नवंबर1889 ई० को पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था.
नेहरू जी को बच्चों से काफी प्रेम और लगाव था. और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे| उनके निधन के बाद जन्मदिन यानी हर वर्ष 14 नवंबर को देशभर में "बाल दिवस" के रूप में मनाया जाता है.उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है.
बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच अनेक प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया| जिसमें से दौड़,लंबी छलांग, कबड्डी, खो-खो, पेंटिंग,क्विज इत्यादि प्रतियोगिता में शत प्रतिशत बच्चे भाग लिए| बेहतर प्रदर्शन प्रतिभागियों को संस्थापक झूमरचंद महतो के द्वारा टॉफी मेडल शिक्षण सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया| डुमरचंद महतो (संस्थापक), विनय कुमार (शिक्षिका),सरस्वती कुमारी (शिक्षिका), अशोक कुमार मंडल (शिक्षक एवं मार्गदर्शक),रिमझिम
पाण्डेय(शिक्षिका),अर्चना कुमारी,लक्ष्मीकुमारी,नैना कुमारी,दीपक कुमार मिथलेश,रवि,अंकुश, निरंजन,पियूष,राहुल,राजेश, अर्जून,मनीष,राज,रानी,वीरेंद्र, हरीश,सुनील,सृष्टि सुमन व विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिका छात्र छात्राएं इत्यादि लोग उपस्थित थे.
0 Comments