Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल



• पुलिस मामले की कर रही जांच, होगी कार्रवाई

Hazaribagh : चौपारण थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में  में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल प्रवीण प्रजापति, सुखदेव प्रजापति, सीता देवी, विन्दवा देवी, ललिता देवी, प्रदीप रविदास का स्थानीय सामुदायिक में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने गंभीर रूप से घायल सुखदेव प्रजापति, उनके पत्नी विन्दवा देवी, बेटे प्रवीण प्रजापति और प्रदीप रविदास को हज़ारीबाग़ रेफर का दिया.



एक पक्ष से सीता देवी पति कौलेश्वर प्रजापति और दूसरे पक्ष से प्रसादी रविदास के शिकायत पर स्थानीय थाना में केस दर्ज कराया. थाना प्रभारी शम्भूनंद  ईश्वर ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पे पहुंच कर दोनों पक्षो को बीच बचाव किया। कहा कि दोनों पक्षो की शिकायत मिली है.



जांच के बाद उचित कारवाई होगी। घटना के संबंध में बताया गया कि भूमि विवाद के कारण मारपीट के साथ दोनो पक्षो के बीच खूनी संघर्ष हो गई ,चौपारण पुलिस ने  कहा की  मामले कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी.

बताया जाता है दोनों पक्षो ने पूर्व में  थाने में आवेदन दिया  की जमीन का विवाद है. अंचलाधिकारी के  द्वारा जाँच कराया जाय ताकि आपसी लड़ाई झगड़ा न हो.



दोनों पक्षो के तरफ से आवेदन दिया गया ,और चौपारण पुलिस ने  प्रथम पक्ष के सीता देवी के आवेदन पर केस नम्बर 360 /22 और दुतीय पक्ष के प्रसादी रविदास के आवेदन पर केस नम्बर 361 /22 के अलग अलग धाराओ में प्रथम पक्ष के दिपक कुमार और द्वितिय पक्ष के प्रसादी रविदास को हज़ारीबाग़ सेंट्रल जेल भेज दिया गया ।

Post a Comment

0 Comments