Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिष्णुगड़ जोबर अम्बाटांड मुख्य सड़क मार्ग जर्जर ,मुख्यमन्त्री से की सड़क बनानें की माँग



बिष्णुगढ़ जोबर अम्बाटांड मुख्य सड़क मार्ग जर्जर के वजय से दे रही है बड़े हादसे का संकेत ग्रामीणों ने सरकार से किए मांग

धीरज शर्मा

HAZARIBAGH : बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के  सुदूरवर्ती क्षेत्र के जोबर अम्बाटांड मुख्य सड़क मार्ग , जो पश्चिमी दिशा बिष्णुगढ़ और पूर्वी दिशा बोकारो की ओर जोडती हैं जो काफी जर्जर हो गई है इस सडक से यहां के स्थानीय ग्रामीणं लोग परेशान हैं। स्थानीय प्रतिनिधियों के उदासीनता का आलम यह है कि सड़क में जगह- जगह बने गड्ढे से जान जोखिम में डालकर क्षेत्र के लोग आवागमन करने को मजबूर हैं।


इस भयानक गड्ढे के डर से बड़े हादसा की अन्देशा बनी रहती है. आपको बता दें कि सुदूरवर्ती क्षेत्र गाल्होवार से बिष्णुगढ़ लगभग 24 वा 25 किलोमीटर की दूरी हैं. जो  किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाती हैं या गर्भवती महिलाओं की तबीयत खराब हो जाने से लोगो को, उस समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

बिष्णुगढ़ अस्पताल पहुँचने तक के मिले रास्तों के बड़े-बड़े गड्ढे से काफी मशक्कत करके गुजरना पड़ता हैं साथ ही जर्जर और सिंगल सड़क चार पहिया वा दो पहिया वाहनों को आवागमन में  डर की भावना बनी रहती है. कई बार इस सड़क के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ - साथ गंभीर रूप से बड़े बड़े हादसे हो चुके है। 

इसे भी पढ़ें :  प्रखण्ड स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम संपन्न

कई लोगों के जाने भी जा चुकी है ग्रामीणों के द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कई बार सड़क बनाने की मांग की गई. लेकिन किसी ने इसे बनाने के लिए अब तक पहल तक नहीं की|  यहां तक की खराब  सड़क रहने के कारण किसानों और विद्यार्थियों को भी पैदल चलना स्कूल जाना बाजार जाना मुश्किल हो गई हैं.

गांव के लोगों ने शीघ्र सरकार से व जिला प्रशासन के साथ झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री ,सांसद विधायक स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जर्जर सड़क को बनाने और चौड़ीकरण करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : Mumbai 26/11 Attacks: वो 10 आतंकी और मुंबई शहर..... खून से सन गई थी मायानगरी; जानें हमलों की कहानी


Post a Comment

0 Comments