Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखंड के राज्यसभा सांसद व BJP ST मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव पर जानलेवा हमला



Ranchi: झारखंड के राज्यसभा सांसद और बीजेपी की एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव पर जानलेवा हमला की खबर आई है। यह हमला बरमूरा से अगरतला लौटने के दौरान हुआ जिसमें वे घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब एक बैठक के बाद समीर उरांव अगरतला लौट रहे थे.

मिली जानकारी अनुसार, भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव पर त्रिपुरा में बरमुरा से। अगरतला लौटते वक्त टीपरा समर्थकों द्वारा कथित रूप से हमला किया गया। इस घटना में वे घायल हो गए। हालांकि उनकी अभी हालत ठीक बताई जा रही है.

टीपरा समर्थकों पर हमले का आरोप है। पार्टी नेता विकास देव वर्मा और विद्युत देव वर्मा भी मौजूद थे। समीर उरांव इन दिनों त्रिपुरा में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बूथ विजय अभियान में भाग लेने त्रिपुरा के दौरे पर है.

Post a Comment

0 Comments