• मुख्य आरोपी जाहिद अभी भी फरार
Ranchi: चाईबासा जिले के चक्रधरपुर में हिन्दू नेता कमलदेव गिरि की हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी को झारखंड लाया जा रहा है. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर गठित टीम ने चक्रधरपुर के कुरूलिया निवासी सतीश को यूपी के बलिया जिले से गिरफ्तार किया है. हालांकि घटना में संलिप्त दूसरा साजिशकर्ता अब भी गिरफ्त से दूर है. दूसरा साजिशकर्ता जाहिद गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम झारखंड सहित अन्य पड़ोसी राज्यों में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. गौरतलब हो कि चक्रधरपुर के भारत-भवन चौक के पास 12 नवंबर को कमलदेव की बम मारकर हत्या कर दी गयी थी. एसआईटी ने हत्याकांड का 21 नवंबर को खुलासा करते हुए दो आरोपियों मंडल साई निवासी गुलजार हुसैन उर्फ पिट्टू और मतिउर उर्फ रहमान उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया गया था.
आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा बनाई गई 11 सदस्यीय एसआईटी टीम लगतार टेक्निकल टीम का सहारा लेकर छापामारी कर रही थी. पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपी चक्रधरपुर मंडल साईं निवासी गुलजार हुसैन उर्फ पिट्ठू और सिमिदिरी निवासी मतिउर रहमान उर्फ दानिश को सोमवार को गिरफ्तार कर मामले की खुलासा किया था.
इसके बाद से पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी सतीश प्रधान घटना के बाद से उत्तर प्रदेश भाग गया है. पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश रवाना हुई और सूचना के आधार पर बलिया जिले के परमानंदपुर गांव से सतीश प्रधान को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद चक्रधरपुर लेकर आ रही है. बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर के अनुसार कमल देव हत्या कांड में कुल 8 लोगों का नाम सामने आया था. इसमें पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस आज कर सकती है प्रेस वार्ता
कमल देव हत्याकांड के मुख्य आरोपी सतीश प्रधान के गिरफ्तारी के बाद पुलिस आसाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है. चुके हिंदूवादी नेता कमल देव हत्याकांड के बाद भाजपा और झामुमो दोनों आमने सामने आ गया था, और इसे लेकर पुलिस पर भी दबाव काफी बन गया था इसलिए पुलिस जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा करना चाहती है.
0 Comments