Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पांच जनवरी को नयी मतदाता सूची का प्रकाशन, 8 दिसंबर तक नये वोटरों को जोड़ने और संशोधन के लिए स्पेशल कैंपेन

 


Ranchi: झारखंड में नए साल 5 जनवरी को नयी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. इससे पहले 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के मुताबिक इस अवधि में आम नागरिक मतदाता सूची में पंजीकरण, सुधार आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं. 9 नवंबर को मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन होगा. 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक दावा, आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी. 12-13 नवंबर को विशेष अभियान दिवस चलाया जायेगा. इसके बाद 19-20 नवंबर को भी यह दिवस आयोजित होगा. 26 दिसंबर को दावा, आपत्तियों का निराकरण होगा. 3 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का प्रकाशन के बाद अंततः 5 जनवरी को इसका फाइनल प्रकाशन होगा.

ऑनलाइन विकल्प भी

निर्वाचन आयोग (झारखंड) के मुताबिक प्रपत्र-6, 6 के, 7 और 8 के जरिये नाम जोडे जाने, मतदान केंद्र का पता बदलने, सुधार और अन्य कार्यों के लिए मदद ली जा सकती है. इसके अलावा सभी तरह के प्रपत्रों का आनलाइन आवेदन www.nvsp.in एवं भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के voter help line app एवं voterportal.eci.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है. मतदाता सूची में नाम, सुधार और अन्य कार्यों के लिए टोल फ्री नंबर 1950 की भी मदद ले सकते हैं.



Post a Comment

0 Comments