Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अस्थि विसर्जन करके लौट रहे ग्रामीणों की कार का एक्सीडेंट, हादसे में 6 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़:अस्थि विसर्जन करके वापस गांव लौट रहे लोगों की कार का एक्सिडेंट हो गया. हादसे में छह ग्रामीणों की मौत हो गई है. तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं. घटना छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 30 पर हुई है. शवों को और गंभीर घायल लोगों को गैस कटर से गाड़ी काटकर बाहर निकाला गया है. 

छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश सीमा की पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. नेशनल हाइवे 30 पर बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है. तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए भद्राचलम के अस्पताल भेजा गया है.

बताया गया कि बोलेरो सवार सभी लोग अस्थि विसर्जन करके वापस अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में ही दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, घटना सुकमा सीमा से लगे अल्लूरी जिले के चिंतूर में एनएच 30 पर हुई है. जगदलपुर के जगदलपुर के पंडरीपानी के रहने वाले नौ लोग भद्राचलम से अस्थि विसर्जन कर वापस लौट रहे थे. 

इसे भी पढ़ें : बिहार के वैशाली में भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत:भोज खाकर लौट रहे थे, तेज रफ्तार ट्रक ने सभी को रौंदा

इसी दौरान चिंतूर में उनकी बोलेरो कार की सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. ट्रक की टक्कर से बोलेरो पलट गई. मौक पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही गाड़ी में से लोगों को निकालना शुरू किया. इस हादसे में नौ लोगों ने से छह की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


 

Post a Comment

0 Comments