नई दिल्ली: मेलबर्न में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है. इंग्लैंड का यह दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप है. बेन स्टोक्स और मोइन अली की कमाल की पारी के दमपर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पटकनी दी. इसी के साथ पाकिस्तान का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. अबतक किसने जीता टी-20 वर्ल्डकप खिताब • 2007- भारत • 2009- पाकिस्तान • 2010- इंग्लैंड • 2012- वेस्टइंडीज़ • 2014- श्रीलंका • 2016- वेस्टइंडीज़ • 2021- ऑस्ट्रेलिया • 2022- इंग्लैंड
ht
0 Comments