धानेश्वर हेंम्ब्रम अपने परिवार के रोजी- रोटी चलाने के लिए घर से प्रतिदिन मजदूरी का काम करते थे 15 दिन पूर्व काम से छुट्टी होकर घर लौट रहे थे तभी कच्ची सड़क किनारे साइकिल फिसल जाने से एक बड़ा सा गड्ढे में गिर गए। शरीर का रीड हड्डी दो तीन जगह टूट गया है।
इलाज के लिए रांची रिम्स ले गया है वहां के डॉक्टरों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इसको ठीक होने में कम से कम 4-5 लाख रुपए बताई जा रही है। आपको बता दें कि धानेश्वर बहुत करीब और असहाय परिवार से हैं मात्र एक घर के पोषण गार्जन थे जो अपने इलाज के दूर। पत्नी और एक बड़ी 10 साल की बच्ची और दो छोटे - छोटे बच्चे है.
इस स्थिति में पीड़ित परिवार के लोगो को खाने के लिए अनाज नहीं थी। दर-दर भटक रही परिवार को स्थानीय जनप्रतिनिधि ने तत्काल खाने के लिए अनाज की व्यवस्था कराई हैं। साथ ही पंचायत समिति सदस्य विनोद सोरेन ने इस पीड़ित परिवार के लिए मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार से मदद की अपील की है।
0 Comments