शिक्षक एवं विद्यालय भवन की कमी पर हुई विशेष चर्चा । |
धीरज शर्मा
HAZARIBAGH : बिष्णुगढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत +2उच्च विद्यालय सारुकुदर में शिक्षक और अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई । जिसमे बतौर मुख्यातिथि मुखिया संघ अध्यक्ष उत्तम महतो बैठक की मौजूदगी में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में गहन परिचर्चा के दौरान विद्यालय भवन की कमी, छात्रों की उपस्थिति अनुपात बहुत कमी पाई गई तथा 6 वर्ग से 8 वर्ग तक गणित का शिक्षक है ही नही।
एक शिक्षक था,वो अपनी सुविधा अनुसार डिप्टेशन करा कर हजारीबाग चला गया।तब से बच्चो की गणित विषय की पढ़ाई प्रभावित हुई है।इस कमी को जब तक पूरा नही किया जाएगा तब तक सरकार का शिक्षा का उदेश्य अधूरा रहेगा।
बैठक में मुखिया संध के अध्यक्ष उत्तम महतो ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से इन सब कमियों को दुरूस्त करने की माँग रखी।जिससे बच्चो की पढ़ाई प्रभावित ना हो।
बैठक में मुख्य रूप से प्रधान शिक्षक भोला महतो,प्रभाकर कुमार,विपिन कुमार,संजीव कुमार,भागीरथ महतो,सुरेन्द्र कुमार समेत सभी सहायक शिक्षक प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुंजलाल महतो,अब्दुल सरफराज,विमला देवी,सीता देवी सुनीता देवी,एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के माता पिता बैठक में उपस्थित थे।
0 Comments