बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ के सिरह पंचायत भवन में बृहस्पतिवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गांवों में राज्य की हेमंत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत ब्लॉक स्तरीय द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल को पंचायत के मुखिया श्रीमती हेमंती देवी, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती अंजली देवी, सांसद प्रतिनिधि पूर्वी सुशील कुमार मंडल उपमुखिया द्वारका प्रजापति एवं सभी वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में सामूहिक रूप से ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
गरीब, निर्धन, दिव्यांग,वृद्ध,असहाय, जरूरतमंद,लगभग ऐसे 150 ग्रामीणों को कंबल दिया. मुखिया श्रीमती हेमंती देवी एवं सांसद प्रतिनिधि पूर्वी सुशील कुमार मंडल जी ने कंबल देकर ग्रामीणों के बीच कहा कि अगले कुछ दिनों से काफी तेजी से ठंड दे रही है ठंड प्रति दिन बढ़ती जा रही है. जिससे ऐसे में इस कपकपाहट ठंड में लोगो को ठंड से बचे रहने के लिए कंबल,शॉल व अलाव की काफी जरूरत है. जिससे सरकार द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कंबल दिया जा रहा है.
कंबल प्राप्त करने पर लोगो में काफी खुशी दिखा. साथ ही ग्रामीणों लोगो ने मिलकर सरकार को आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया. मुखिया श्रीमती हेमंती देवी,पंचायत समिति सदस्य श्रीमती अंजनी देवी, वार्ड सदस्य श्रीमती सुकरी देवी,जयंती देवी,उमा देवी,विनय कुमार,दशरथ महतो,उप मुखिया द्वारिका प्रजापति,सांसद प्रतिनिधि पूर्वी सुशील कुमार मंडल,इंद्र देव महतो,बालदेव राज मेहता इत्यादि सैकड़ों की संख्या में गणमान्य, ग्रामीण लोग उपस्थित थे.
0 Comments