Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पथराव व मारपीट मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 घंटो के भीतर 49 हमलावर गिरफ्तार


• पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भेजा गया जेल


Chatra : सड़क दुर्घटना में युवक के मौत के बाद पथराव और अधिकारियों व जवानों पर जानलेवा हमला व मारपीट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना के बाद वायरल वीडियो के आधार पर 12 घंटों के भीतर सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर आठ महिला समेत 49 हमलावरों और उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

साथ ही मामले में 132 नामजद समेत 300 के विरुद्ध ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारियों और जवानों पर जानलेवा हमला करने और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी राकेश रंजन ने घटना को गंभीरता से लिया है।



उन्होंने कहा है कि किसी भी सूरत में नाजायज मजमा लगाकर कानून व्यवस्था को अपने हाँथ में लेकर चुनौती पेश करने वाले अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा। वहीं एसपी ने आम लोगों से गैर कानूनी मामलों में संलिप्त नहीं होने की अपील की है। कहा है कि मामले के अनुसंधान के बाद प्राथमिकता के आधार पर दोषियों को सजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस अनुसंधान में आगे बढ़ रही है।


वीडियो फुटेज के आधार पर ही हमलावरों, उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। ताकि ना तो कोई दोषी किसी भी परिस्थिति में बच सके और ना ही कोई निर्दोष फसे। क्योंकि कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। गिरफ्तार सभी हमलावर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल भेज दिया गया है।



Post a Comment

0 Comments