Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखंड के छात्रों के लिए सुनहरा मौका: विद्याधन प्रोग्राम के तहत Student कर सकते हैं आवेदन, कम कमाई नहीं रोक सकेगी बच्चों के प्रतिभा की उड़ान


R
anchi:  झारखंड के विद्यार्थियों को झारखंड विद्याधन प्रोग्राम एक बेहतरीन मौका दे रहा है। इसमें वैसे छात्र जिन्होंने 2022 की 10वीं की परीक्षा में 75% या 7.5 सीजीपीए अंक प्राप्त किये हैं, उनके लिए स्कॉलरशिप का बेहतरीन मौका है। परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम है तो आवेदन कर सकते हैं।


30 अक्टूबर तक आवेदन की अंतिम तारीख

इस छात्रवृत्ति के माध्यम से जिनका चयन होगा। उन्हें इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए प्रति वर्ष 10 हजार रुपये मिलेंगे। 30 अक्टूबर तक आवेदन करने की अंतिम तारीख है। स्कॉलरशिप सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन की ओर से दी जाएगी. इस फाउंडेशन की शुरुआत कुमारी शिबूलाल (संरक्षक) और इंफोसिस के को-फाउंडर एसडी शिबूलाल हैं.

किनको मिलेगी छात्रवृत्ति

छात्रवृत्ति पाने को इच्छुक उम्मीदवारों के लिए योग्यता निर्धारित है। वैसे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है. छात्र या छात्रा ने झारखंड राज्य से अपनी मैट्रिक परीक्षा वर्ष 2022 में 75% या 7.5 सीजीपीए (विकलांग छात्रों के लिए 60 प्रतिशत या 6 सीजीपीए) के साथ उत्तीर्ण किया हो। यनित स्टूडेंट्स को इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष मिलेंगे। अगर छात्र का प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो प्र डिग्री कोर्स करने के लिए प्रति वर्ष 10,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच दिया जायेगा.

कैसे करें आवेदन, अगर कोई सवाल है तो कहां पूछें ?

योग्य और इच्छुक स्टूडेंट्स 30 अक्टूबर 2022 तक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं (www.vidyadhan.org) इसके अलावा SDF विद्या ऐप (Google Play स्टोर में SDF विद्या ऐप उपलब्ध है) वहां से भी सीधे छात्र आवेदन कर सकेंगे। विद्याधन को vidyadhan.jharkhand@sdfoundationindia.com पर मेल कर सकते हैं। अगर इस छात्रवृत्ति के संबंध में अधिक जानकारी चाहते हैं या कोई सवाल है तो 9801704605/7903904428 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments