Ranchi: खादगढ़ा बस स्टैंड में सोमवार यानि दिवाली की देर रात हुए एक घटना में मूनलाइट नामक एक बस जलकर राख हो गई. इस घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत होने की भी बात सामने आई है. दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है. हालांकि बस में आग कैसे और कब लगी,इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है.
इसे भी पढ़ें : त्योहारों में रेलवे ने दिया बड़ा झटका, 5 गुना बढ़ा दिया यह किराया, जानिए नया भाड़ा, और महँगा हुआ रूट
संभावना जताई जा रही है कि यह घटना दिवाली के पटाखों की वजह से हो सकती है या फिर किसी ने इरादतन इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल खादगढ़ा टीओपी पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बस रांची से सिमडेगा मार्ग पर संचालित होती थी. पुलिस को मिली शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि दोनों मृतक बस के खलासी और ड्राइवर थे और दिवाली की रात दोनों बस में दीया जलाकर सो गए थे.
लालपुर में एक कार जलकर राख
लालपुर थाना क्षेत्र स्थित मोराबादी इलाके में एक कार भीजलकर राख हो गई है. बताया जाता है कि कार में पटाखे रखे हुए थे जिसके बाद यह हादसा हुआ है. दमकल की टीम पहुंचने के पहले ही कार जलकर स्वाहा हो गई थी.
0 Comments