Hot Posts

6/recent/ticker-posts

RANCHI: सीसीएल(CCL) के कई एरिया जीएम बदले गये



Ranchi: कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के कई एरिया जीएम का तबादला कर दिया गया है. इसमें कुछ को मुख्यालय बुलाया गया है. तो वहीं कई को मुख्यालय से एरिया भेजा गया है. सभी को 15 दिनों में नई जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इसका आदेश मुख्यालय के अधिकारी स्थापना शाखा ने जारी कर दिया है.


आम्रपाली और चंद्रगुप्त एरिया के जीएम विमलकांत शुक्लाा को मुख्यालय बुला लिया गया है. उन्हें जीएम (ज्योिलॉजी) के पद पर पदस्थाापित किया गया है. अरगड्डा के जीएम रहे अजय सिंह को बरकासयाल का जीएम बनाया गया है. बरकासयाल का जीएम रहे अमरेश कुमार को आम्रपाली एवं चंद्रगुप्त का जीएम बनाया गया है. मुख्यालय में जीएम वाशरी रहे सुरेश आर तलंकार को मुख्याएलय में ही जीएम (ऑपरेशन बनाया गया है. मुख्यालय में जीएम (ऑपरेशन) रहे सुधांशु कुमार को अरगड्डा एरिया का जीएम बनाया गया है. ढोरी एरिया में जीएम (ऑपरेशन) रहे मेराज अहमद मुख्यालय का जीएम (वाशरी) बनाया गया है.

Post a Comment

0 Comments