PAK vs ZIM: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 विश्वकप 2022 में आज यानि 27 अक्टूबर को कांटे की टक्कर देखने को मिली है। ग्रुप-2 की यह दोनों टीमें पर्थ में एक दूसरे के खिलाफ मैदान में थी, जहां जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एरविन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाजों के द्वारा एक ताबड़तोड़ शुरुआत देने के बावजूद जिम्बाब्वे सिर्फ 130 रन के संयुक्त स्कोर पर पहुंचने में कामयाब हो पाई। लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने पाक टीम की नाक में दम कर दिया और 131 रन बनाने में विपक्षी टीम के पसीने छुड़वा दिए। आखिरी ओवर के रोमांच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से मात दी है.
जिम्बाब्वे की ओर से की गई ताबड़तोड़ शुरुआत
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई जिम्बाब्वे को उनके बल्लेबाज वेस्ले मधेवेरे और क्रेग एरविन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी थी। दोनों ही खिलाड़ियों ने पावरप्ले का भरपूर इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई करना शुरू कर दिया था। आलम ये रहा था कि सिर्फ 4 ओवर के भीतर ही 42 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। लेकिन इस विस्फोटक साझेदारी में सेंध मारी करते हुए हारिस राउफ ने एरविन के रूप में जिम्बाब्वे को पहला झटका दिया। इसके बाद 1 रन के भीतर ही वेस्ले मधेवेरे भी चलते बने, इस मौके पर जिम्बाब्वे की ओर से दोनों नए बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हो गए थे। जिन्होंने एक भी गेंद नहीं खेली थी। यहां से पाक टीम ने मुकाबले में अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया था.
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मिडल ओवर में की वापसी
43 के संयुक्त स्कोर पर जिम्बाब्वे के 2 नए बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे। यहां से पाकिस्तान अपना शिकंजा मैच में पूरी तरह कसने की फिराक में था। इस मौके पर सीन विलियम्स ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 28 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलते हुए विकेटों के पतन को रोका। हालांकि उन्हें दूसरे छोर पर किसी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिल सका। सिकंदर रजा, रेजिस चकाबवा और ल्यूक जोंगवे बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए। जिसके चलते जिम्बाब्वे अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 के संयुक्त स्कोर पर ही पहुंच पाई.
PAK vs ZIM: 129 पर सिमटा पाकिस्तान, जिम्बाब्वे ने 1 रनों से जीता मैच
131 रनों का लक्ष्य देखते हुए पाकिस्तान के लिए आसान लग रहा था लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने बाबर आजम की टीम के नाको चने चबवा दिए। 13 रन के संयुक्त स्कोर पर सबसे पहले बाबर का विकेट गिरा, इसके बाद मोहम्मद रिजवान भी सिर्फ 14 रनों का योगदान देकर चलते बने। 23 रन पर सिर्फ 2 विकेट गिरने के बाद शान मसूद ने 44 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की पारी को संभाला लेकिन वह भी 16वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे।
इसका अंजाम यह रहा कि आखिरी 2 ओवर में पाक टीम को 22 रनों की दरकार रह गई। ऐसे में 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नवाज ने एक छक्का जड़कर मुकाबले में जान फूँक दी। आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार को भी पूरा नहीं करने के चलते पाकिस्तान को 1 रन से मैच गंवाना पड़ा है। इसके साथ ही उनके टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को भी बड़ा झटका लगा है।
0 Comments