चौपारण प्रखण्ड के नामी गोताखोरों ने फिर दिखाया अपने प्रतिभा का हुनर और कम ही समय मे शव को ढूंढ निकाल कर बाहर किया.
मौके पर पहुँचे बरही विद्यायक उमाशंकर अकेला यादव जी ने चैय ग्राम से गोताखोरों को बुलाकर अथक प्रयास से मृतक दिनेश्वर यादव का शव बाहर निकला.
इन गोताखोरों के प्रयास से शव को बाहर निकला गया
अनीश रज़ा, नाज़िम हुसैन, अफाक अहमद, डब्लू सह, गोल्डन शाह, सानिक हुसैन, अलामुदिन सालामुदिन, जाकल्ला कई गोताखोर शामिल थे. यें गोताखोरों ने कई जिले एवं तालाबों से मिर्ताकों को कठिन प्रयास से निकला है.
0 Comments