Jharkhand Cabinet Meeting शुक्रवार को राज्य कैबिनेट की बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार की देर शाम तक एक दर्जन के करीब प्रस्ताव कैबिनेट के विचारार्थ पहुंच गए थे। इनमें से वित्त विभाग के उस प्रस्ताव को फिलहाल कार्मिक की आपत्ति के बाद वापस करने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत वर्षों से अनियमित कर्मी के तौर पर काम कर रहे लोगों को नियमित करने की तैयारी की जा रही थी। कार्मिक ने रोस्टर क्लियरेंस को लेकर आपत्ति जताई है और नियुक्ति को रोस्टर के हिसाब से लागू करने की बात करते हुए फिर से प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया है।
सरना महासम्मेलन के लिए किया आमंत्रित
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को लुगुबुरु घंटाबाड़ी धर्मगढ़, ललपनिया, बोकारो के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 7- 8 नवंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सरना महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया ।मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, लुगुबुरु घंटाबाड़ी धर्मगढ़ के अध्यक्ष बाबुली सोरेन, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र मुर्मू, दशरथ मार्डी और अन्य सदस्य शामिल थे । मनोहरपुर के लोगों से मिले सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को विधायक सोनाराम सिंकू के नेतृत्व में पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के दीघा पंचायत और नोआमुंडी प्रखंड के महातू उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से सारंडा इलाके में स्थित 10 वन ग्रामों को राजस्व गांव में परिवर्तित करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया। बताया कि राजस्व ग्राम बनने की अहर्ता ये सभी वन गांव रखते हैं। उन्होंने इस इलाके में बिजली, पानी, सड़क और पुल- पुलिया जैसी मूलभूत सुविधाओं नहीं होने की बात से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया । सारंडा इलाके में पर्यटन की अपार क्षमताएं हैं । अगर यहां ये सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी तो ग्रामीणों को रोजगार के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस दिशा में सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी। जिलों में कांग्रेस अध्यक्षों के नाम पर फिर से माथापच्ची
केंद्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर नई दिल्ली गए हुए हैं और वहां प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भी मौजूद हैं। दोनों वरीय नेता नए नेतृत्व से जिलों में संगठनात्मक बदलाव की तैयारियों पर मुहर लगवाकर आगे की कार्यवाही करेंगे। माना जा रहा है कि एक महीने में जिलों में कांग्रेस के नए अध्यक्ष मिलने शुरू हो जाएंगे। ज्ञात हो कि जिलों में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जा चुका है और तमाम नामों पर संगठन ने अपना मंतव्य तैयार कर लिया है। हर जिले से औसतन आधा दर्जन लोगों के नाम अध्यक्ष पद के लिए शार्टलिस्ट कर उनका साक्षात्कार लिया जा चुका है। अध्यक्ष पद के लिए नेताओं की अनुशंसा से इतर उनके द्वारा किए गए कार्यों को महत्व दिया जा रहा है। केंद्रीय संगठन से प्राप्त निर्देशों को कितना पालन किया गया के अलावा जिलों में सदस्यता अभियान की उपलब्धियों के आधार पर भी अध्यक्ष का चयन होगा।
निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण नहीं देने के विरोध में भाजपा का धरना
नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं देने के खिलाफ गुरुवार को राजभवन के समक्ष भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा ने धरना दिया। प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार को पिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार विफल साबित हुई है। पंचायत चुनाव में 53 प्रतिशत भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीतकर आए, जिनमें पिछड़ों की संख्या सर्वाधिक रही है।प्रदेश में सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। पंचायत चुनाव के बाद निकाय चुनाव में पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करना सरकार का चेहरा स्पष्ट करता है।
0 Comments