Ranchi: राज्य के पंचायत जनप्रतिनिधियों को जल्द ही मानदेय भुगतान होगा. इसमें यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता भी शामिल है. इसके लिए सभी जिलों के विकास आयुक्तों को आवंटन जारी कर दिया गया है. इसके लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु कुल 15 करोड़ रुपये का बजटीय उपबंध तय किया गया है. पंचायती राज विभाग, झारखंड ने इसमें से 8 करोड़ 14 लाख 45 हजार 500 रुपये का आवंटन डीडीसी को कर दिया है. अब प्रक्रियागत तरीके से राज्य से सभी जिलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्यों को मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा.
60 हजार से अधिक प्रतिनिधियों को मिलेगा लाभ
पंचायती राज विभाग के स्तर से पैसा रिलीज होने से राज्य के 60 हजार से अधिक जनप्रतिनिधियों (पंचायत) को लाभ मिलेगा. इनमें 4545 मुखिया, 53479 वार्ड सदस्य, 5341 पंचायत समिति सदस्य और 536 जिला परिषद जिला परिषद सदस्य शामिल हैं. चौबीसों जिले के अध्यक्ष (जिला परिषद) को भी इसका लाभ मिलना है. पंचायत प्रतिनिधियों के लिए तय मानदेय के आधार पर उन्हें भुगतान होगा.
0 Comments