Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Jharkhand News: रिम्स को मिले 31 सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर, मरीजों की परेशानी होगी कम


Ranchi: राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में प्रबंधन व्यवस्था सुधारने को लेकर रेस हुआ है. वहीं हाईकोर्ट की फटकार के बाद से वैकेंसी निकालकर डॉक्टरों व स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है. अब रिम्स को 31 नए सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर मिले हैं. इन डॉक्टरों के आने के बाद विभागों में डॉक्टरों की कमी पूरी हो जाएगी. वहीं इलाज के लिए आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी. इतना ही नहीं इंडोर में भी मरीजों को डॉक्टर ज्यादा टाइम दे सकेंगे. जिससे कि मरीजों को इलाज भी बेहतर ढंग से होगा.

तीन साल के लिए नियुक्ति

हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टरों के अलावा जूनियर डॉक्टर है जो मरीजों के इलाज में तैनात रहते हैं. इस बीच हर तीन साल पर सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों की बहाली की जाती है. जो अलग-अलग विभागों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करते है. वहीं तीन साल पूरा होने के बाद नए सिरे से विज्ञापन निकाला जाता है. जिसमें देशभर के डॉक्टर्स आवेदन करते हैं.

डिपार्टमेंट कैंडिडेट

एनाटॉमी डॉ. अनन्या प्रिया

फिजियोलॉजी डॉ. रेनु कुमारी, डॉ सना. इरफान

माइक्रोबायोलॉजी डॉ. विदुषी टोपनो

पैथोलॉजी डॉ. निशा कुमारी

एफएमटी डॉ. आनंद कुमार

पीएसएम डॉ. सुरेंद्र साहू

मेडिसीन डॉ. अनितेश कुमार गुप्ता, डॉ. निवेदिता, डॉ. आरिफ तौहिद

साइकियाट्री डॉ. अंजना कुमारी

स्किन डॉ. विजेता रानी

सर्जरी डॉ. विनीत भारती, डॉ. कृष्ण कुमार

सर्जरी (ट्रामा) डॉ. नवीन कुमार साहा

यूरोलॉजी डॉ. कृति पटेल

आर्थोपेडिक्स डॉ. रोहित टोप्पो

एनेस्थिसिया डॉ. रीना कुमारी, डॉ. निहारिका दुबे, डॉ. अंशिका कटारिया

कार्डियोलॉजी डॉ. चंदन कुमार, डॉ. विक्रम कांडेयांग, डॉ. कामेश्वर महतो

सीटीवीएस डॉ. सौम्या वर्मा

न्यूरोलॉजी डॉ. शफीक आलम, डॉ. संदीप मार्कस होरो

नेफ्रोलॉजी डॉ. कुमारी राजश्री

प्लास्टिक सर्जरी डॉ. मेराज अहमद

सर्जिकल ओंकोलॉजी डॉ. अनीश दीपक बाखला, डॉ कृष्ण कुमार

Post a Comment

0 Comments