Ranchi: राज्य सरकार राज्य स्थापना दिवस के मौके पर इस वर्ष 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति का काम शुरु करेगी. इसके लिये किसानों को सूचना जारी की जाने लगी है. खरीफ मौसम 2022-23 में किसानों से धान लिए जाने के लिए जिले स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. पलामू सहित अन्य जिलों में इसके लिए पहल शुरू है. किसानों से कहा गया है कि धान बिक्री करने को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी प्रखंड के अंचल अधिकारी से संपर्क करना चाहिये. वहां से आवेदन के सत्यापन के बाद इस पर कार्रवाई के मामले में जिला आपूर्ति कार्यालय का रोल होगा. यहीं से किसानों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जायेगा.
रजिस्ट्रेशन के समय रखें ध्यान
किसानों से कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें निर्धारित फोटोयुक्त वैध पहचान पत्र की जरूरत होगी. आधार संख्या, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरणी, कृषि कार्य हेतु प्रयुक्त भूमि का रकबा (खाता संख्या, प्लॉल संख्या सहित) की भी जानकारी चाहिये. सीओ कार्यालय और जिला आपूर्ति कार्यालय की मदद से निबंधन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाना है. निबंधित किसानों के आवश्यक सभी कागजात जिला आपूर्ति कार्यालयों द्वारा ई-उपार्जन पोर्टल पर अपलोड किये जाएंगे.
साथ ही ऑनलाईन के माध्यम से वेबसाइट
www.uparjan.jharkhand.gov.in/Bazar Appपर भी पंजीकरण के लिए आवेदन किया जा सकता है. संबंधित प्रखंड के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से भी ई-उपार्जन पोर्टल पर इसके लिए आवेदन संभव है.
आपके द्वार कार्यक्रम का भी मिल सकता है लाभ
12 अक्टूबर से राज्य भर में राज्य सरकार के तीन साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम प्रारंभ हो रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से भी किसान रजिस्ट्रेशन के लिए प्रयास कर सकते हैं. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ संबंधित सीओ से सत्यापन कराते हुए अपना आवेदन अंचल कार्यालय में या आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के लिए लगने वाले कैम्प में भी जमा कर सकेंगे.
0 Comments