Ranchi: मौसम पल-पल बदल रहा है. कभी तीखी धूप तो अचानक से बारिश से लोग परेशान है. इस बीच सुबह शाम लोगों को ठंड का भी एहसास होने लगा है. मौसम विभाग की माने तो फिलहाल 15 अक्टूबर तक राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसके अलावा अगले 4-5 दिनों में तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट होगी, जिससे कि राज्य में ठंड की दस्तक हो जाएगी. पिछले 24 घंटों की बात करें राज्य में की जगहों पर बारिश हुई. जिसमें सबसे ज्यादा बारिश पाकुड़ में 47.5 एमएम दर्ज की गई है. इस दौरान सबसे अधिक तापमान देवघर में 36 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान गुमला में 21.3 डिग्री दर्ज किया गया है.
राजधानी में एक से दो बार बारिश
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो रांची में भी अगले पांच दिन बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ एक से दो बार बारिश होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट होगी.जबकि न्यूनतम तापमान में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
0 Comments