IND vs RSA 2nd ODI in Ranchi भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीम रांची पहुंच चुकी है। यह मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीम रांची पहुंच चुकी है। यह मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारत को दक्षिण अफ्रिका से 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यह मुकाबला लखनऊ में खेला गया था.
वहीं तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मूकाबला रांची में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी। क्योंकि इस सीरीज का आखरी और तीसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जाना है.
कई स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं
बता दें कि रांची पहुंची भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं है। जैसे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल समेत कई सीनियर खिलाड़ी इन दिनों टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर आस्ट्रेलिया में है। इस टीम की कमान शिखर धवन के हाथ में है.
पुलिस ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भारतीय टीम आज लगभग साढ़े तीन बजे रांची एयरपोर्ट पहुंची। भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम रांची एयरपोर्ट से बस से सड़क मार्ग होते हुए रेडिसन ब्लू होटल के लिए रवाना हुए। खिलाड़ी रेडिसन ब्लू होटल पहुंच चुके है। इस दौरान रांची पुलिस की ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था.
होटल के बाहर फैंस की लगी भीड़
दोनों टीम की बस रेडिसन ब्लू होटल पहुंचते ही फैंस की भीड़ लग गई। हर कोई खिलाड़ियों को एक झलक देखने को बेताब हो रहे थे। खिलाड़ी बस से निकलते हुए, फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हुए सीधा होटल की ओर बढ़ते चले गए। वहीं फैंस फोटो और सेल्फी खींचने को बेताब दिख रहे थे.
0 Comments