IND vs NED LIVE SCORE: T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत अपना दूसरा मैच आज नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी में खेल रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। भारत और नीदरलैंड्स दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब यह है कि आज भी ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल बाहर बैठेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत करने के बाद भारत की नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर होगी.
India vs Netherlands Live Updates
12:35 PM: राष्ट्रगान के लिए भारत और नीदरलैंड्स की टीमें मैदान पर उतर चुकी है.
12:26 PM: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, मैच 12 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगा.
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन.
12:19 PM: रोहित शर्मा टॉस के लिए तैयार हैं, बस कुछ ही मिनट बाद टॉस होगा.
12:07 PM: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 101 रनों पर ढेर कर यह मैच 104 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। कुछ ही देर में भारत और नीदरलैंड्स के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे.
12:02 PM: भारतीय समयानुसार 12 बजे भारत बनाम नीदरलैंड्स मुकाबले का टॉस होना था, मगर साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच खत्म ना होने की वजह से टॉस में देरी हो रही है। साउथ अफ्रीका जीत से एक विकेट दूर है.
11:45 AM: भारत और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के टॉस में देरी हो सकती है। दरअसल, इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के खत्म होने के बाद ही टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर उतरेंगे.
11:32 AM: सिडनी से भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। मैदान पर धूप खिल चुकी है जिस वजह से अब बारिश होने की संभावनाएं कम है.
11:20 AM: भारतीय टीम सिडनी के मैदान पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ी इस समय साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुकाबला देख रहे हैं। इस मैच के खत्म होने के बाद ही टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी.
11:10 AM: आज के मुकाबले में हार्दिक पांड्या के फिटनेस पर भी हर किसी की नजरें रहेंगी। पिछले दिनों कुछ रिपोर्ट ऐसी सामने आई थी कि हार्दिक की मासपेशियां में खींचाव है जिस वजह से वह नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं.
10:50 AM: सिडनी के मैदान पर ही साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुकाबला खेला जा रहा है। रिली रोसो के शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय फैंस भी ऐसा ही हाई स्कोरिंग मैच देखना चाहेंगे.
10:40 AM: नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत, अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी/हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
10:25 AM: रोहित शर्मा नीदरलैंड्स के खिलाफ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देकर चहल, पंत और हर्षल पटेल को मौका दे सकते हैं। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कहा था कि वह जरूरत के हिसाब से प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलाव करेंगे। ऐसे में आज नीदरलैंड्स के खिलाफ हमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है.
10:15 AM: भारत बनाम नीदरलैंड्स मुकाबला 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, वहीं इस मैच का टॉस 12 बजे होगा.
10:10 AM: नमस्कार! भारत बनाम नीदरलैंड्स लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है.
0 Comments