Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Dengue in Hazaribagh : चौपारण के गली-मोहल्लों में जलजमाव के चलते Dengue का लगातार बढ़ता जा रहा है प्रकोप


बैजू गहलोत 

Hazaribagh: चौपारण प्रखण्ड के ग्रामीण इलाकों में ज्यादा तर घरों में पानी के जलजमाव के वजय से मलेरिया और टायफाईड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ,आये दिन मलेरिया या टायफाईड के मरीज़ों की संख्या हज़ारो में है,लोग स्वास्थय केंद्र चौपारण में लम्बी लाइन लगाकर इलाज कराने में मजबूर है ।

जानकारी है की चौपारण प्रखण्ड के ताजपुर के कई कई स्थानों में ड़ेंगू के संभावित मरीज भी मिले है मरीज़ो की पुष्टि भी हो चुकी है जिनमे चार लोग ग्रसित हैं और मरीज़ो की संख्या ना बढ़ जाये इसकी वजय से हज़ारीबाग़ जिला मलेरिया बिभाग द्वारा Fogging लार्वानासी कार्य हेतु जिला टीम गठित किया गया है और चौपारण प्रखण्ड के ताजपुर ,चौपारण गाँवो टोलों में Fogging किया जा रहा है। ताकि डेंगू के मछरों का प्रकोप ना फैल पाये.

टीम के चौपारण प्रखण्ड के मलेरिया पर्यवेक्षक ने बताया कि घर के आस पास पानी जमा न हो ,बर्तनो में पानी देरतक ना रहने दे COOLER का पानी निरन्तर चेंज करते रहे ,सर्ट के फुलवाह का कपड़ो का प्रयोग करे।

डेंगू बुखार होने का लक्षण

अगर तेज बुखार हो जाये और हडिडयों तोड दर्द हो रहा है ,सिरदर्द ,उल्टी ,आँखों के पीछे के भाग में दर्द ,शरीर में लाल चकते का निशान हो तो सम्भातः डेंगू के मरीज है.


चौपारण ,ताजपुर गाँवो में हज़ारीबाग़ टीम द्वारा फॉगिंग लार्वानासी कार्य हेतु सहयोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद चौपारण के प्रभारी डॉ भुनेश्वर गोप ,मलेरिया तकनीकी पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार , ताजपुर मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत , पूर्व पंचायत समिति अनिल कुमार वर्णवाल, समाजसेवी बैजू गहलोत, सुरेश कुमार यादव -निरीक्षक ,देवराज कुमार ,गोविंद राम ,इरशाद हुसैन ,चौहन राम,जगत माँझी ,मोहमद कलाम सहित कई लोग शामिल थे ।

इसे भी पढ़ें : Dengue in Jharkhand: झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर! अलर्ट स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन

Post a Comment

0 Comments