शिव कुमार यादव
Hazaribagh : चौपारण - प्रखंड के सुदूरवर्ती बनियावटांड तेतरिया निवासी शिव कुमार यादव पिता कामेश्वर यादव का चयन सीआरपीएफ द्वारा संबलपुर में आयोजीत कबड्डी प्रतियोगिता में हुआ है.किसान का बेटा शिव कुमार का चयन सीआरपीएफ में 2013 में हुआ है.शिव कुमार वर्तमान में ओडिस के भुनेश्वर में तैनात है.इस प्रतियोगिता में उड़ीसा सीआरपीएफ कैंप से ए और बी ग्रुप से कुल 09 टीमें भाग ले रही है.जिसमें शिव कुमार भी एक शामिल है.यह प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हुआ है.जो 14 अक्टूबर तक चलेगा.इस आयोजन में देश के कई राज्य में तैनात सीआरपीएफ के जवान अपना कर्तब्य दिखाएंगे.और चौपारण प्रखण्ड के साथ साथ राज्य का नाम रौशन करेंगे ,इसकी जानकारी शिव कुमार के परिजनों ने दिया.
0 Comments