Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CRIME NEWS: अवैध शराब पकड़ी, तस्करी में ले जाई जा रही थी TATA SAFARI से बिहार


Hazaribagh : चौपारण थाना पुलिस ने देर रात रविवार को हाइवे से होकर सफारी कार में भरकर ले जाई जा रही अवैध शराब को जब्त किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग लाखों रुपये में आंकी गई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को पता चला कि एक कार क्रमांक एमपी 17 सीए 4220 में अवैध शराब तस्करी के लिए ले जाई जा रही है.




इसी सूचना पर पुलिस ने कार की घेराबंदी शुरू की। इतने में ही कार निकली तो पुलिस ने पीछा किया तो चालक कार को भगाने लगा। इसी बीच पुलिस ने नारायणा गांव के मोड़ के पास इस कार को पकड़ लिया। इसमें पुलिस ने देखा तो अवैध शराब की पेटियां रखीं थी. पुलिस ने जप्त किया. और मौके पे आरोपी फरार हो गए.

वहीं कार से पेटियां निकालीं तो उसमें कई पेटी अवैध शराब की निकलीं। जिसकी कीमत लगभग लाखों में आंकी गई है।




Post a Comment

0 Comments