Hazaribagh : हजारीबाग जिले के चौपारण जीटी रोड सरदारपुर स्थित एक ढाबा के बगल में जर्जर भवन से पुलिस ने शनिवार को भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की है. बरामद शराब के कार्टून पर अलग-अलग ब्रांड की कंपनी का स्टीकर लगा हुआ है. तस्करों द्वारा उस भवन में नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था.
कैसे हुआ फैक्ट्री का भंडाफोड़
थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर ने बताया यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर किया गया है.तस्करों द्वारा नकली शराब को बाहर भेजने की तैयारी किया जा रहा था.इसकी भनक पुलिस को लग गयी.पुलिस दल को देखते ही तस्कर फरार हो गए.पुलिस ने फैक्ट्री से बियर का कार्टुन, विभिन्न कम्पनी का अंग्रेजी शराब, रैपर,ढक्कन,स्प्रिंट से अंग्रेजी शराब बनाने वाला लिक्वीड़ बरामद किया.
स्प्रिट में लिक्विड डालकर तैयार किया जाता है ओरिजिनल बोतल में नकली शराब
प्रथम दृष्टय में यह बात प्रकाश में आया है.की शराब तस्करों के द्वारा नकली अंग्रेजी शराब स्प्रिंट में लिक्वीड मिलाकर बोतल में डालकर विभिन्न कम्पनी के ब्रांड का रैपर एवं ढक्कन लगाकर बोतल में शराब को पैक किया जाता है.यह नकली शराब कहीं और नहीं बल्कि चौपारण के जीटी रोड स्थित लाइन होटलो एवं ढाबों में शराबियों के बीच परोसा जाता है.विभिन्न मार्गों से तस्करों द्वारा बिहार भेजा जाता है.
बरामद समाग्री
पुलिस ने फैक्ट्री से 08 पेटी केन बियर 192 पीस , इम्पीरियल ब्लू 175 एमएल का 90 पीस, रॉयल चैलेंजर 375 एमएल 24 पीस,एसी ब्लैक 175 एमएल 36 पीस, नाइट गर्ल 750 एमएल 55 पीस,111ऐसीई व्हिस्की 750 एमएल 20 पीस, लिक्विड कलर आधा बोतल करीब 500 एमएल एव अन्य विभिन्न ब्रांड का रेपर 40 पीस व विभिन्न ब्रांड का ढक्कन करीब 450 पीस बरामद किया गया हुआ.तस्करों के नाम का पता लगाया जा रहा है.इस कारोबार में कई सफेद पोस का नाम का चर्चा का बाजार गर्म है.पुलिस तस्करों के नाम बताने से परहेज कर रही है.
1 Comments
तस्कर हमेशा भाग जाते हैं क्यों? ये सब बड़े बड़े सफेदपोश लोगों को बचाने के पुलिस द्वारा किया गया नाटक है। समाचार पत्र में छप गया अब कुछ होना नही है।
ReplyDelete