घटना राज्य के चिक्कमगलुरु जिले के हुसैनहल्ली की है. Daily KHABAR 99 की रिपोर्टके मुताबिक आरोपी का नाम जगदीश गौड़ा बताया जा रहा है जो कि एक कॉफी एस्टेट के मालिक हैं. शिकायत के मुताबिक घटना में उनका बेटा तिलक भी शामिल था.
पहले महिला मजदूर को पीटा
जगदीश गौड़ा ने कथित तौर पर पड़ोसियों से झगड़े के सिलसिले में एक महिला मजदूर को पीटा था. पीड़िता का नाम मंजू बताया जा रहा है. इसके बाद अन्य कर्मचारियों ने काम करने से मना कर दिया. इस पर मालिक ने कहा कि वो उससे उधार लिए पैसे वापस करने के बाद ही काम छोड़ सकते हैं. जब मजदूरों ने पैसे नहीं लौटाए तो गौड़ा ने उन्हें कथित रूप से अपने घर के एक कमरे में बंद कर दिया. खबर है कि मामले की शिकायत 20 साल की मजदूर अर्पिता ने दर्ज कराई है.
टॉर्चर के चलते गर्भपात!
इस दौरान कमरे में बंद एक प्रेग्नेंट महिला मजदूर कथित तौर पर टॉर्चर नहीं सह पाई और उसे गर्भपात का सामना करना पड़ा. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने Daily Khabar 99 को मामले पर जानकारी देते हुए बताया.
0 Comments