Thiruvalla: अंधविश्वास की चपेट में आकर में डॉक्टर दंपती ने दो महिलाओं की बलि दे दी. दोनों महिलाओं की गला रेतकर हत्या करने के बाद शवों के टुकड़े टुकड़े करके उन्हें दफना दिया. आरोपियों की सोच थी कि ऐसा करने से उनके घर धन-वैभव आने लगेगा. इस काम में एक तस्कर ने मदद की थी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला केरल के त्रिरुवल्ला का है. 27 सितंबर को बलि दी गई थी. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने मंगलवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि त्रिरुवल्ला के रहने वाले डॉक्टर भागवत काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उनकी पत्नी लीला ने टोना टोटका के लिए पेरुंबवूर में रहने वाले शिहाब से संपर्क किया. लीला को बताया गया कि मानव बलि से भगवान खुश होंगे. लीला ने शिहाब से ही यह व्यवस्था करने को कहा. इसके बाद शिहाब ने कलाडी और कदवंतरा की रहने वाली दो महिलाओं को पैसों और काम का लालच देकर त्रिरुवल्ला लाया. यहां से डॉक्टर दंपती और शिहाब दोनों महिलाओं को पथनामथिट्टा के एलंथूर ले गए. यहीं तंत्र साधना करके उनकी बलि दे दी. एलंथूर में ही दोनों महिलाओं को दफना दिया गया.
इधर, कदवंतरा से लाई गई महिला के परिजन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस उसके मोबाइल की लोकेशन तलाशते हुए त्रिरुवल्ला पहुंची. सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों के प्रयोग डॉक्टर दंपती तक पहुंची. पुलिस ने दंपती को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा राज खुल गया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
0 Comments