गिरफ्तार चंदन एवं मोनु
Hazaribagh : चौपारण - प्रखंड के NH2 से हो कर बिहार की ओर जा रहा पोडा कोयला एवं भैंसा से लदा पिकअप को पुलिस ने गश्ती के दौरान रविवार को देर रात जप्त किया है.जप्त वैन संख्या जेएच 10 एपी 8729 पर क्रूरतापूर्वक लदा तीन भैंसा एवं 40 प्लास्टिक के बोरे में बंद पोडा कोयला बरामद हुआ है.
पुलिस ने मौके पर चालक चंदन कुमार यादव एवं उप चालक मोनु कुमार यादव उर्फ राजा यादव जिला आरा भोजपुर बिहार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना थी.उक्त वाहन में अवैध रूप से पोडा कोयला एवं भैंसा को लोडकर बिहार ले जाया जा रहा है.जिसे पुलिस ने देर रात पकड़ा है.इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
0 Comments