Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CRIME NEWS: हत्या कर पत्थर बांधकर तालाब एम फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस



 Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत खैरा पंचायत के विजयपुर गांव समीप स्थित तालाब में शुक्रवार की शाम पानी में तैरता शव को पुलिस ने बाहर निकाल दिया. शव एक महिला का है. शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्यारों ने उक्त महिला की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए उसे पत्थर से बांधकर तालाब में फेंक दिया है हालांकि, उक्त महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास गांव से पता लगा रही है कि कौन महिला लापता हैं.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार केरा पंचायत के विजयपुर गांव का समीप शुक्रवार की शाम लौटकर कुछ लोगों ने तालाब का पानी में तैरता हुआ एक शव को देखा इसके बाद तालाब में काफी भीड़ लग गई लेकिन शव सर और पैर पानी में डूबा हुआ था इसलिए किसी ने उसकी पहचान नहीं की गई और इसकी जानकारी चक्रधरपुर पुलिस को दी ‌गई. देर शाम हो जाने के कारण चक्रधरपुर पुलिस घटनास्थल नहीं जा पाई.

शनिवार की सुबह पुलिस ने तालाब से शव जब बाहर निकाला तो सभी अचंभित हो गए शव पानी में रहने के कारण पूरी तरह सड़ गया था. शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा कि हत्यारों ने पहली उसकी हत्या की है उसके बाद महिला को उसी की साड़ी में पत्थर से बांधकर लिए तलाब में फेंक दिया था. इधर, गांव में चर्चा है कि उक्त महिला का हत्या डायन बिसात के कारण हुई है. उक्त महिला के चेहरे और पेट में जख्म हैं जिस कारण से उसकी पहचान नहीं हो पा रहा चक्रधरपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा है.

Post a Comment

0 Comments